Pani kaise banta hai | पानी कैसे बनता है ?
Pani kaise banta hai : क्या आपने कभी
सोचा है की पानी बनता कैसे है? और पानी किस चीज से बनता है और अगर बनता है तो क्या हम इसे घर पे बना सकता हैं?
और यदि बना सकते हैं तो वैज्ञानिकों ने अभी तक बनाया क्यों नहीं ?
क्युकी अगर पानी बनाना अ जाए तो पानी की तो कमी ही नहीं होती | आपमें से कुछ ऐसे भी होंगे जिन्होंने किताबों में पढ़ा या टी.वी में देखा जरुर होगा की पानी हाइड्रोजन और ऑक्सीजन से मिलकर बना होता है और कई ऐसे भी होंगे जिन्हें पता नहीं होगा |
तो आज इन्ही सब के बारे में हम जानेंगे और जानने वाले हैं कि क्या हम पानी घर पे बना सकते हैं यदि नही बना सकते हैं तो क्यों नहीं बना सकते हैं और बना सकते है तो कैसे आईये जानते हैं -
पानी कैसे बनता है ? Pani kaise banta hai
पानी
– पानी जिसे हम वाटर ( Water) ,एकवा ( Aqua) और जल भी
कहते हैं जो एक रासयनिक पदार्थ है जो ऑक्सीजन और हाइड्रोजन से मिलकर
बना है यह (O)ऑक्सीजन का एक अणु व (H2)
हाइड्रोजन के दो अणुओं
से मिलकर बनता है इसलिए इसका वैज्ञानिक नाम “H2O” है
2H2 (
Hydrogen) + O2 ( Oxygen ) =
2H2O ( Water)
पानी
सारे प्राणियों ( जिव ) के जीवन का आधार है यह आप भी जानते हो की पानी के बिना हम
नहीं जी सकते व जीवन यापन करना बहुत ही मुस्किल है यानिकी पानी नहीं रहा तो
जिन्दगी ही नहीं रहेगी चाहे वह जीव-जन्तु हो या पेड़-पौधे या एक मनुष्य हो हर किसी को पानी की जरूरत है
आमतौर पर पानी शब्द का प्रयोग द्रव अवस्था ( तरल
) के उपयोग में लाया जाता है और ठोस अवस्था यानिकी बर्फ में , गैसिय अवस्था भाप
जिसे हम वाष्प भी कहते हैं के रूप में भी पाया जाता है
यानिकी
पानी तीन अवस्थाओं में पाया जाता है
1. द्रव
liquid :
जो नार्मल पानी हम पीते है बता दू की हमारे पृथ्वी का ¼ भाग यानि के लगभग 71% भाग तरल
रूप में है यानि के पानी है |
2. ठोस : यह पानी का एक ठोस रूप है जिसे हम बर्फ भी
कहते है
3. गैंस
: और पानी की तीसरी गैसिये अवस्था है भाप जिसे
हम जल वाष्प भी कहते है और बादलो को देखा ही होगा आपने ये सब पानी की गेसिये
अवस्था है |
मुख्यतः पानी शब्द का प्रयोग हम द्रव अवस्था
के लिए करते हैं | पृथ्वी का एक तिहाई हिस्सा यानिकी लगभग 71% भाग पानी ही है और इसी मे से 1% बस पानी पीने योग्य है |
क्या
हम पानी बना सकते हैं ? (Can we make water at home )
हाँ हम पानी बना सकते हैं लेकिन अभी तक यह सम्भव
नहीं हो पाया है लेकिन मैने ऐसा क्यों बोला की हम पानी बना सकते हैं क्योंकि हमें
पता है की पानी बनता कैसे है और आपको पता है की जिस चीज़ के बारे में हमें पता होता
है उसे कर सकते हैं|
फिर पानी अभी तक बनाया क्यों नहीं गया ?
पानी
अभी तक इसलिए नहीं बनाया गया है क्योंकि हाइड्रोजन एक उज्व्लंशील गैंस है
और ऑक्सीजन दहन यानिकी जलने में मदद करता है |
इसलिये जब वे एक साथ सम्पर्क में आते हैं तो रासायनिक
प्रतिक्रिया होती है और बड़ी मात्रा में ऊर्जा का उत्पादन होता है| जो बहुत
घातक होता है
यानिकी
बहुत खतरनाक होता है और एक विस्फोट भी पैदा कर सकता है इसलिए इसको बनाना बहुत
मुस्किल है और अभी तक वैज्ञानिक भी इसे नहीं बना पाए हैं वो सिर्फ बता पाए हैं की
यह बनता कैसे है
0 Comments