Bukhar kyu hota hai | देखिए हमें बुखार क्यों आता है - Hamen bukhar kyon aata hai

Bukhar kyu hota hai | हमें बुखार क्यों आता है ?

क्या आपको भी बुखार है और या कभी न कभी हुआ तो होगा , क्या आप जानना चाहते है की हमें बुखार आता क्यों है ( Bukhar kyu aata hai ) और इसे कैसे ठीक करे , तो आप सही जगह पर आये है आज इन्ही सब के बारे में हम जानेंगे |

 

why we get fever video in hindi

बुखार आने के कारण और उपाए

आमतौर पर हमारे शरीर का तापमान लगभग 98.6˚f  (f=फेरेनहाईट) यानिकी लगभग 37˚ c  (˚C = डिग्री सेल्सियस) होता हैं    

लेकिन जब शरीर का तापमान सामान्य अवस्था से अधिक बढ़ना सुरु हो जाता है तो इस स्थिति को बुखार, ज्वर और pyrexia कहा जाता है | 

क्या आप जानते है ? बुखार शरीर के बिमारी से लड़ने का एक तरीका है

 जब हमारे शरीर में कई सारी बैक्टीरिया,वाइरस या कीटाणु प्रवेश करते हैं और हमारे शरीर को क्षति पंहुचाने की कोशिस करते हैं उस समय हमारे शरीर में उपस्थित स्वेत रक्त कोशिकाओं का उत्पादन करता है

ताकि हमारे शरीर की प्रतिरोधकता क्षमता बढ़ सके और जो शरीर में कीटाणु, बैक्टेरिया, वाइरस प्रवेश कर चुके हैं उनसे ये लड़ सके इस स्थिति में हमारे शरीर का तापमान बढ़ जाता है जिसके कारण हमारी मांसपेशियों में दबाव पड़ता है जिससे हमारा शरीर कापने लगता है

हमारे शरीर में खून कैसे बनता है के बारे में आपको मैने पहले पोस्ट में बताया हुआ है जिसे आपने जरुर पढ़ा होगा  की जो शरीर में खून है वह कई भागों से मिलकर बनता है जिनमें से एक है  स्वेत रक्त कोशिकाएँ जो हमारे रक्त को बाहरी वाइरस/कीटाणुओं से बचाता है हमारे शरीर की रक्षा करता है हमारे शरीर को संक्रमण से बचाता है |

तेज़ बुखार क्यों आता है ? ( Bukhar bahut tez ho to kya kare )

हमें जब तेज़ बुखार आता है और उस समय स्वेत रक्त कोशिकाएँ क्यों नहीं लड़ पाते हैं ? – कई बार हमारे शरीर में ऐसे बैक्टीरिया आ जाते हैं जिनसे हमारा शरीर  लड़ नहीं पाता है और कई बार तो ऐसा होता है की नया वाइरस हमारे शरीर में आने से भी ऐसा होता है वो अच्छा हो या खराब हो जैसे की वैक्सिन | जिसको हमारे शरीर को अपनाने में उसको समय लगता है जिसके वजह से भी हमारे जो शरीर का तापमान ( Temperature ) बढ़ता है |

 लेकिन कई बार खराब वाइरस होते हैं जिससे  गम्भीर से गम्भीर बीमारियों को आपके अंदर ला सकते हैं तो उनसे लड़ने में हमारा जो स्वेत रक्त कोशिकाएं होती हैं वें कमजोर पड़ जाते हैं और जिसके कारण हमें दवाई का सहारा लेना पड़ता है

 

बुखार के उपाय और डॉक्टर को कब दिखाएँ

बुखार को क़म करने के कई तरीके हैं सामान्य तौर पर बुखार को कम करने के लिए आपको गोलियों का इस्तेमाल करना चाहिए

लेकिन गोलियों का इस्तेमाल तभी करें जब आपको लगता है की आपका बुखार बहुत ज्यादा तेज़ लगता है और बुखार बढ़ रहा है या जा रहा है और फिर से आ रहा है लेकिन आपको लगता है की ज्यादा बुखार आ रहा है तो आपको उस समय डॉक्टर को दिखाना है

क्या पता कौन-सा बैक्टीरिया/वाइरस आपके शरीर में प्रवेश कर चूका है  जिसके वजह से आपके शरीर का तापमान बढ़ रहा है तो इस स्थिति में डॉक्टर को अवश्य दिखाएँ

 क्योंकी खाँसी जुकाम ये बहुत सारी ऐसी भी चीज़े हैं जिनको आप घर पर ठीक कर सकते हैं

लेकिन जब कोई वाइरस आपके शरीर में आया है और जो आपको अंदर से क़मजोर कर रहा है तो आपको उससे लड़ने के लिए अपने शरीर के प्रतिरोधकता समता को बढ़ाना होगा

इसके लिए आपको डॉक्टर के पास जाना होगा ताकि वो आपको ऐसा दवा दे सके आपको जिससे आपके शरीर की प्रतिरोधकता समता बढ़ सके और हमेशा ध्यान रखें और हमेशा व्यायाम करें और शेहदमंद खाना खाएं अच्छा खाना खाएं  और समय से खाए |

ताकि जो शरीर की प्रतिरोधक समता है वो बढ़ें और छोटी-छोटी  चीज़ों के लिए दवाइयों की आदत नहीं डालनी चहिये हेल्दी खाना खाए और स्वस्थ रहें | संतुलित आहार का मतलब ये नहीं की महेंगी चीजे ही आपको खाना है , जो भी आप एफर्ट कर सकते हो खाए जैसे और टाइम से खाए |

 

  

Post a Comment

0 Comments